Lucknow : मंदिर परिसर में दस्तरखान लिखा पैकेट मिला, खोलने पर हड्डियां-कोल्डड्रिंक की बोतलें मिलीं
लखनऊ में जानकीपुरम स्थित सहारा ग्रेस परिसर के बारेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह संदिग्ध पैकेट मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मंदिर में नियमित पूजा करने पहुंचे लोगों ने सुबह भगवान के सामने एक पैकेट देखा, जिस पर दस्तरखान लिखा हुआ था। पैकेट खोलने पर उसमें हड्डियां, कोल्डड्रिंक की खाली बोतलें और अन्य आपत्तिजनक खाद्य सामग्री के अवशेष मिले। बारेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप राय ने बताया कि मंदिर परिसर में बाहरी पशुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है, ऐसे में यह पैकेट किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर फेंका है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, इससे पूर्व भी ऐसी हरकतें हो चुकी हैं, जिससे नागरिकों में रोष है। घटना के बाद वहां तत्काल प्रभाव से मंदिर और परिसर की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। प्रदीप राय ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 15:53 IST
Lucknow : मंदिर परिसर में दस्तरखान लिखा पैकेट मिला, खोलने पर हड्डियां-कोल्डड्रिंक की बोतलें मिलीं #CityStates #Lucknow #UpNewsInHindi #SubahSamachar
