लखनऊ: आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, शनिवार को अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर; यह प्रपत्र होंगे जरूरी
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो आपको विशेष मौका मिलने जा रहा है। अमर उजाला की ओर से रविवार यानी 23 नवंबर को लगाए जा रहे कैंप में आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको शनिवार यानी 22 नवंबर को कॉल से रजिस्ट्रेशन करवाकर रविवार के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा। शनिवार सुबह 11 से 4 बजे तक फोन लाइन चालू रहेगी। इस दौरान 0522-4053800 या 4053801 नंबर पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद रविवार, 23 नवंबर को दिए गए समय व अनिवार्य दस्तावेजों के साथ आवेदकों को अमर उजाला कार्यालय 3ए तिलक मार्ग, डालीबाग हजरतगंज में पहुंचना होगा। यहां पर आधार बनवाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसे ध्यान से पढ़ें.तभी बन पाएगा आधार - पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों का आधार बनवाने के लिए उनका जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही माता-पिता में से किसी एक की मौजूदगी जरूरी होगी, क्योंकि उनका बायोमेट्रिक लिया जाएगा। तभी उनके बच्चे का आधार बनेगा। - 5 से 18 वर्ष उम्र के बच्चे, किशोर व किशोरी जिनके पास सिर्फ जन्म प्रमाणपत्र है, उनको भी बायोमेट्रिक के लिए माता या पिता को साथ लाना होगा। - 5-18 वर्ष के वह आवेदक जिनके पास जन्म प्रमाणपत्र के साथ जाति, निवास या फिर पासपोर्ट है, उनके साथ माता-पिता का आना अनिवार्य नहीं होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:16 IST
लखनऊ: आधार कार्ड बनाना हुआ आसान, शनिवार को अमर उजाला कार्यालय में लगेगा शिविर; यह प्रपत्र होंगे जरूरी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HowToGetAadharCard #AadharCardCamp #AadharCardProcess #SubahSamachar
