लखनऊ एयरपोर्ट: सात से अधिक उड़ाने हुईं लेट, यात्रियों ने किया हंगामा; छह घंटे तक लेट उड़े विमान

अमौसी एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात से लेकर बुधवार सुबह तक सात विमान देरी के शिकार हुए। इसको लेकर नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। विमानों की लेटलतीफी दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रैफिक अधिक होने के चलते रही। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-2704 बीती रात में छह घंटे देरी की शिकार हुई। इसे रात 11:20 बजे उड़ान भरना था। यह विमान इसलिए लेट हुआ क्योंकि दिल्ली से लखनऊ आने वाली 6ई-2703 देरी से पहुंची, जिसके चलते वापसी में यही फ्लाइट 6 ई-2704 लेट हुई। विमान काफी देर तक टैक्सी वे में खड़ा रहा। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई, जिस पर इंडिगो एयरलाइन प्रशासन ने कहा कि एयर ट्रैफिक अधिक होने से यह दिक्कत है। लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया। इसी क्रम में लखनऊ से बंगलूरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-6354 को करीब दो घंटे लेट रही। इसे शाम 7:35 बजे रवाना होना था, जो रात सवा नौ बजे रवाना हो सकी। यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें विमान तक ले जाने वाली बस में ही काफी देर तक बिठाए रखा गया। इसी तरह दिल्ली से लखनऊ आने वाली फ्लाइट आईएक्स 1119, मुम्बई से लखनऊ आने वाली व दम्माम से अमौसी एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-097 भी लेट रही। 21 से चलेगी गुवाहाटी श्रीगंगानगर समर स्पेशल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच वाया लखनऊ एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी श्रीगंगानगर 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन गुवाहाटी से शाम सवा छह बजे चलकर लखनऊ रात 2ः10 बजे होते हुए अगली सुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05635 श्रीगंगानगर गुवाहाटी समर स्पेशल 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 1:20 बजे चलकर लखनऊ दोपहर 2ः20 बजे होते हुए रात 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ एयरपोर्ट: सात से अधिक उड़ाने हुईं लेट, यात्रियों ने किया हंगामा; छह घंटे तक लेट उड़े विमान #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowAirport #FlightDelayAtLucknowAirport #LucknowAirportRunway #SubahSamachar