लखनऊ: कड़ी सुरक्षा के बीच स्काउट गाइड के बीच 90 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति, 15000 युवा देंगे सलामी
भारत स्काउट एंड गाइड की संरक्षक एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। राष्ट्रपति करीब 90 मिनट तक स्काउट व गाइड के बीच रहेंगी। इस दौरान 15000 प्रतिभागी उन्हें सलामी देंगे। भारत स्काउट एंड गाइड यूपी के मुख्यायुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति अपराह्न 3:30 बजे राष्ट्रीय जंबूरी में शिरकत करेंगी। उनके स्वागत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के अनुसार, वह समारोह में करीब 1:30 घंटे तक रहेंगी। मुख्यायुक्त के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान यूपी सहित देश के सभी राज्यों, सेंट्रल रेलवे और विदेशी स्काउट गाइड अपने-अपने परिधान में संस्कृति प्रस्तुतियां देंगे। मार्च पास्ट और कलर पार्टी भी होगी। परेड में स्काउट गाइड जंबूरी के राष्ट्रीय संगीत पर राष्ट्रपति को सलामी देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 04:25 IST
लखनऊ: कड़ी सुरक्षा के बीच स्काउट गाइड के बीच 90 मिनट रहेंगी राष्ट्रपति, 15000 युवा देंगे सलामी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #PresidentDraupadiMurmu #PresidentDraupadiMurmuInLucknow #PresidentDraupadiMurmuSecurityArrangements #SubahSamachar
