लखनऊ:घर पहुंचकर फूले नहीं समाए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु, डेढ़ साल बाद मिले मां-बाप से; भावुक करने वाली तस्वीरें
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ उनका होम टाउन है। एयरपोर्ट पर अगवानी करने के लिए महापौर और डिप्टी सीएम पहुंचे। शहीद पथ होते हुए वह सीएमएस स्कूल पहुंचे। जहां उनका अभिनंदन हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:27 IST
लखनऊ:घर पहुंचकर फूले नहीं समाए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु, डेढ़ साल बाद मिले मां-बाप से; भावुक करने वाली तस्वीरें #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AstronautShumbhashuShukla #ShumbhashuShukla #ShumbhashuShuklaPhotos #SubahSamachar