लखनऊ हादसे की आंखों देखी: मैं बाथरूम में था...लगा भूकंप आ गया और धमाके के साथ मलबे में बदल गया अपार्टमेंट
राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम खौफनाक हादसे में वजीर हसन रोड स्थित एक पांच मंजिला अपार्टमेंट ताश के पत्तों की तरह ढह मलबे में तब्दील हो गई। पांच मंजिला इमारत में करीब 16 फ्लैट बने हुए थे। इन सभी में परिवार रह रहे थे। करीब 6:15 बजे शाम को हुए हादसे में 50 से अधिक लोग दब गए। करीब आठ बजे रेस्क्यू ऑपरेशन यहां नेशनल डिजास्टर रेस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) ने पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ शुरू किया। शासन, प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा बचाव कार्य के लिए पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भूतल पर बनी पार्किंग में खोदाई कार्य चालू था। इसमें ड्रिलिंग बिल्डर की तरफ से कराई जा रही थी। जब हादसा हुआ। उस समय भी ड्रिलिंग होने की आवाजें लोगों ने सुनीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 10:27 IST
लखनऊ हादसे की आंखों देखी: मैं बाथरूम में था...लगा भूकंप आ गया और धमाके के साथ मलबे में बदल गया अपार्टमेंट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #AlayaApartmentAccident #LucknowBuildingCollapse #Lci1 #SubahSamachar