Lucknow Building Collapse: सामने आई इमारत ढहने की वजह, बिल्डिंग की महिला ने शाहिद मंजूर को बताया जिम्मेदार
कृष्णानगर की रहने वाली रंजना अवस्थी की बेटी आलोका अवस्थी वजीर हसन रोड स्थित इस इमारत के फ्लैट नंबर 301 में रहती थीं। पहली मंजिल में एक फ्लैट 101 खाली था। 202 में शबाना रहती थीं। तीन मंजिल ही वैध था। उसके ऊपर एक फ्लोर और एक पेंट हाऊस अवैध बना था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 21:38 IST
Lucknow Building Collapse: सामने आई इमारत ढहने की वजह, बिल्डिंग की महिला ने शाहिद मंजूर को बताया जिम्मेदार #CityStates #Lucknow #LucknowBuildingCollapse #UpPolice #SamajwadiParty #UpGovernment #Lci1 #SubahSamachar