लखनऊ: कैब चालक का हत्यारोपी गुरु सेवक मुठभेड़ में ढेर, पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
पारा के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी कैब चालक योगेश कुमार पाल (29) की कार लूट के दौरान हत्या के मामले में भागे हुए डेढ़ लाख के इनामी हरदोई पिहानी निवासी गुरु सेवक और पारा पुलिस के बीच रविवार रात मुठभेड़ हो गई। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उस पर लखनऊ पुलिस ने एक लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं कैब चालक कार बुक करने वाले आरोपी हरदोई मल्लावां निवासी गैंगस्टर विकास कुमार को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसपर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में शुक्रवार को भी पुलिस नेएकबदमाश हरदोई निवासी अजय को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।आरोपियों ने कैब चालक योगेश की लूट केदौरान हत्या केबाद शाहजहांपुर में ट्रेेवलर चालकअवनीश की भी हत्या कर गाड़ी लूट ली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 23:00 IST
लखनऊ: कैब चालक का हत्यारोपी गुरु सेवक मुठभेड़ में ढेर, पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम #CityStates #Lucknow #EncounterInLucknow #EncounterInUp #MurderInUp #SubahSamachar