Lucknow News: बिजली चोरों पर पड़ा पुलिस का छापा

अलीगंज के सेक्टर ई झोपड़पट्टी का मामला माई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। पुलिस प्रवर्तन दल ने बृहस्पतिवार को अलीगंज की एक बड़ी झोपड़पट्टी में सांठगांठ से चल रही बिजली चोरी को पकड़ा। इसके लिए प्रवर्तन दल ने इलाके के इंजीनियरों और कर्मियों के साथ में छापा डाला। इस छापे में करीब 20 से ज्यादा जगह पर बिजली चोरी कराए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस सबके खिलाफ केस दर्ज कर रही है। अमर उजाला ने पिछले दिनों इस बिजली चोरी का खुलासा किया था। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष गोयल ने खबर का सज्ञान लेकर सतर्कता इकाई को कार्रवाई की निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई के क्रम में बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:30 बजे अलीगंज के सेक्टर ई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी में बिजली चोरी को पकड़ कर केबल कनेक्शन को उतारा गया, जो उपकेंद्र के कुछ संविदा कर्मचारियों ने इस बिजली चोरी को करने के लिए बिछाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow City News



Lucknow News: बिजली चोरों पर पड़ा पुलिस का छापा #LucknowCityNews #SubahSamachar