Lucknow News: हाईटेंशन लाइन टूटने से 100 गांव की बत्ती गुल

बिजली बहाल होने से डेढ़ लाख की आबादी को मिली राहत संवाद न्यूज़ एजेंसी मोहनलालगंज। राजधानी के प्रयागराज रोड पर स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र के 100 गांव की शुक्रवार सुबह 8:30 बजे बिजली गुल हो गई। यह बिजली संकट हाईटेंशन 33000 वोल्ट की लाइन टूटने से उत्पन्न हुआ था। बिजली गुल पर बवाल होता उससे पहले कर्मचारियों ने टूटी लाइन को जोड़कर करीब डेढ़ घंटे में डेढ़ लाख आबादी को बिजली संकट से राहत दी। मुख्य अभियंता रजत जुनेजा के अनुसार ट्रांसमिशन उपकेंद्र पीजीआई से मोहनलालगंज उप केंद्र को आने वाली ओवरहेड लाइन का तार खुजहट्टा गांव के पास तकनीकी खामियों के कारण टूट गया था, जिसे करीब सुबह 10:00 बजे ठीक कर दिया गया है। इससे कस्बा मोहनलालगंज, मऊ, सिसेण्डी, गौरा, इमलिहाखेडा, उत्तरगाँव, मीनापुर, केसरीखेडा, गनियार, महेश खेडा, हीरालालखेडा, हरीखेडा, मनोहरापुर, सुल्सामऊ, हिलगी, भदेसुआ, तिलोकपुर, मीनापुर, रानी सुभद्रा खेडा, शंकर खेडा, ललूमर आदि की बिजली प्रभावित रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow City News



Lucknow News: हाईटेंशन लाइन टूटने से 100 गांव की बत्ती गुल #LucknowCityNews #SubahSamachar