Lucknow News: एफसीआई पॉवर हाउस में धमाका, कर्मचारी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी एफसीआई पॉवर हाउस में शुक्रवार आधी रात 12 बजे पॉलिटेक्निक फीडर की ट्राली अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और उपकेंद्र में धुएं का गुबार फैल गया।धमाका इतना भीषण था कि पूरे उपकेंद्र में अफरा-तफरी मच गई इससे 33 केवी की लाइन बंद हो जाने से उपकेंद्र की बिजली पूरी तरह ठप हो गई।हादसे में ड्यूटी पर तैनात संविदा कर्मचारी एसएसओ अनिल कुमार ट्राली की चपेट में आकर दीवाल से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय पर बेहतर उपकरण उपलब्ध कराये जाते तो हादसा टाला जा सकता था। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने मांग की है।अधिशासी अभियंता ने बताया ट्रॉली फटने से संविदा पर तैनात एसएसओ मामूली रूप से घायल हुए थे ,जिन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी वही बिजली सप्लाई भोर सुबह 4 बजे शुरू करा दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 10:38 IST
Lucknow News: एफसीआई पॉवर हाउस में धमाका, कर्मचारी घायल #LucknowCityNews #SubahSamachar