Lucknow News: करंट से झुलसे संविदा कर्मी की हालत में सुधार
ट्रामा में शनिवार देर रात हुई हाथ की सर्जरी, पोल से गिरने से हुआ था जख्मी दुबग्गा क्षेत्र में शनिवार शाम सात बजे हाइटेंशन लाइन की खराबी को दूर करने के दौरान करंट से झुलस कर नीचे गिरे संविदा कर्मी धीरज गौतम (29) की हालत में अब सुधार है। काकोरी कस्बा निवासी संविदा कर्मी का ट्रामा में उपचार चल रहा है। संविदा कर्मी के हाथ की शनिवार देर रात सर्जरी की गई, जिसमें सबसे ज्यादा चोट थी। डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही, जिससे उसकी हालत खतरे से बाहर है। लोगों का आरोप कि धीरज के पोल पर लाइन दुरुस्त करते समय जेहटा फीडर का शटडाउन न लेने की वजह से करंट दौड़ गया। करंट के तेज झटका लगते ही झुलसकर धीरज नीचे गिर गया। डॉक्टरों ने धीरज के दाहिने हाथ की सर्जरी की, फिलहाल स्थिति पहले से सामान्य बताई जा रही है। एसडीओ एमए मंसूरी ने बताया विभाग की ओर से 1 लाख 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। उधर, स्टाफ से भी सहयोग करने के लिए कहा गया है। घायल कर्मी टीएंडएम कंपनी में कार्यरत है। कंपनी के सुपरवाइजर और अफसर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल धीरज की हालत में सुधार हो रहा और जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इस मामले की भी जांच शुरु हुई कि धीरज के लाइन पर काम करने के दौरान अचानक बिजली कैसे चालू हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:27 IST
Lucknow News: करंट से झुलसे संविदा कर्मी की हालत में सुधार #LucknowCityNews #SubahSamachar