Lucknow: कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 और नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान, राजभवन में हुआ कार्यक्रम

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि बसंत पंचमी के पवित्र दिन पर खिलाड़ियों के सम्मान की खुशी है। खिलाड़ी जब खिलाड़ी बनता है तब उनकी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमता के साथ सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन बढ़ता है। बिन अनुशासन मानव जीवन में गड़बड़ी होती है। परिणाम स्वरूप इज्जत पर भी आंच आती है। आमने-सामने जब खेलते हैं, तो कभी हार तो कभी जीत मिलती है। हार पर निराश न हों, आगे जीतने का प्रयास करना चाहिए और जब जीतते हैं तो आडंबर नहीं आना चाहिए। आम के पेड़ पर फल आता है तो वो झुक जाता है। नमर्ता, विवेक और मदद की भावना आती है। आप विदेशों के खिलाड़ियों से मिलते होंगे। वहां के संस्कार, परंपरा व खिलाड़ियों से दोस्ती होती है। वहां उन्हें कैसी मदद मिलती और हम कैसी मदद करते, यह भी चर्चा होती होगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 व 36वें नेशनल गेम्स-2022 में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के अलंकरण समारोह को संबोधित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 और नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान, राजभवन में हुआ कार्यक्रम #CityStates #Lucknow #LucknowNews #LucknowTodayNews #LucknowHindiNews #SubahSamachar