लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विद्या बालन के साथ हुआ गंधर्व विवाह, मायावती ने दिया 11 रुपये का नेग!
इस वर्ष भी रंगभारती संस्था की ओर से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में हास्य उत्सव घोंघा बसंत का आयोजन चारबाग स्थित रवींद्रालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बनाए गए गधे से कराया गया। कवियों ने रचनाओं से खूब ठहाके लगवाए। डॉ. सुरेश अवस्थी को बेढब बनारसी रंगभारती सम्मान और डॉ. ताराचंद तनहा को सूंड़ फैजाबादी रंगभारती सम्मान दिया गया। वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका पद्मा गिडवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्नी नम्रता पाठक के साथ मौजूद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार 64 वर्षों से इस आयोजन को कराते चले आ रहे हैं, यह उनकी जिजीविषा को दर्शाता है। मंच पर पांच विभूतियों का गंधर्व विवाह भी कराया गया। इनमें डॉ. सुरेश अवस्थी का करीना कपूर के साथ, डॉ. अम्मार रिजवी का महबूबा मुफ्ती, आईएएस अभिषेक प्रकाश का ईडी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का विद्या बालन और श्याम कुमार का माधुरी दीक्षित के साथ गंधर्व विवाह कराया गया। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की ओर से हर जोड़े की वधू को सदा सुहागन रहो के आशीर्वाद के साथ 11-11 रुपये का नेग दिया गया। ममता कुलकर्णी की वेशभूषा में आए श्याम कुमार रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार इस बार किन्नर अखाड़े की नामांकित महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी की वेशभूषा में कमांडो के साथ मंच पर जब आए तो पूरा सभागार ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। हास्य कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा हरिहर ने उनका स्वागत जूतों से बनी माला से किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 22:07 IST
लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विद्या बालन के साथ हुआ गंधर्व विवाह, मायावती ने दिया 11 रुपये का नेग! #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowKaviSammelan #LucknowGhongaBasantFestival #DeputyCmBrajeshPathak #SubahSamachar