लखनऊ: मंच पर डिप्टी सीएम को मिला नीला ड्रम, महापौर को मिला टॉयलेट क्लीनर, ब्रजेश पाठक ने ड्रम की बताई खूबियां

उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के वार्षिक आयोजन लंतरानी में मंगलवार की रात हास्य सीट पर बैठे नेताओं ने पर्ची निकाली और उस पर लिखे उपहार उन्हें भेंट किए गए। उपहारों पर नेताओं को कुछ बोलना भी था। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पर्ची निकाली तो उस पर नीला ड्रम लिखा था। उन्हें नीला ड्रम भेंट किया गया तो उन्होंने ड्रम की विशेषताएं बताकर वाहवाही लूटी। नीला ड्रम इन दिनों जिस वजह से चर्चाओं में उसका बिना नाम लिए लोगों के बीच इसको लेकर चर्चा रही। हास्य सीट पर बैठीं महापौर सुषमा खर्कवाल को टॉयलेट क्लीनर भेंट किया गया और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह को आईना भेंट किया गया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव और दीपक रंजन भी हास्य सीट पर बैठे। मुकेश बहादुर सिंह को जोरू का गुलाम सम्मान से नवाजा गया। लोहिया पार्क के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में कवियों ने रचनाओं से गुदगुदाया। संचालन सर्वेश अस्थाना ने किया। आठवें वार्षिक हास्य उत्सव लंतरानी के दौरान हास्य कवि अरुण जेमिनी को लंतरानी सम्मान से नवाजा गया। उन्होंने रचनाओं से मनोरंजन किया। राजस्थान से आए पार्थ नवीन ने सुनाया- जादू भी जोरदार है, टोना भी जोरदार है, बाबू भी जोरदार है और शोना भी जोरदार है। कवयित्री शिखा श्रीवास्तव ने पढ़ा- इस अंधेरे में अब रोशनी के लिए, ये शिखा रात भर यूं ही जलती रहे। मुकुल महान ने सुनाया - कोई दोहा बनाता है, कोई चौपाई लिखता है, कोई गीतों में रंगता है, कोई रुबाई लिखता है। पुणे से आए दिलीप शर्मा ने पढ़ा- ऐसी जिंदगी जिओ हर पल तुम्हें चौंका दे, वक्त इतना मेहरबां नहीं है कि फिर तुम्हें मौका दे। विकास बौखल ने भी हास्य से भरपूर मुक्तकों से सभी का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने सुनाया- प्यार के रोग को आधार से जोड़ा जाए। एमएलसी पवन सिंह चौहान, इं. अवनीश सिंह, सपा के दीपक रंजन, कांग्रेस के मनीष हिंदवी, डॉ. अनिल रस्तोगी और आत्मप्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे। पढ़ें-Weather In UP:यूपी में चिलचिलाती धूप ढाएगी कहर या मिलेगी राहत जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम संबंधित वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: मंच पर डिप्टी सीएम को मिला नीला ड्रम, महापौर को मिला टॉयलेट क्लीनर, ब्रजेश पाठक ने ड्रम की बताई खूबियां #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ComedyKaviSammelanInLucknow #DeputyCmGetsBlueDrum #DeputyCmBrajeshPathak #SubahSamachar