लखनऊ: अंसल के खिलाफ आठ और एफआईआर दर्ज, मामला प्रकाश में आने के बाद हो चुके हैं सौ से अधिक मुकदमे
अंसल कंपनी के खिलाफ प्लाट व फ्लैट के नाम पर ठगी की आठ और एफआईआर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज की गई है। पीड़ितों ने कंपनी निदेशकों व अन्य लोगों पर करीब 1.56 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इंदिरानगर सेक्टर-8 निवासी अरविंद वैश्य के मुताबिक जून 2012 में अंसल कंपनी से पत्नी संग संयुक्त रूप से फ्लैट बुक कराया था। कंपनी को उन्होंने 48,98,576 रुपये दिए थे। एग्रीमेंट कर जुलाई 2018 में कब्जा देने की बात कही गई थी। तय समय बाद आनाकानी देख रेरा में शिकायत पर कब्जा देने के निर्देश दिए गए, लेकिन 13 साल बाद भी कब्जा नहीं मिला। वहीं महानगर मेट्रो सिटी निवासी सफिया बेगम ने वर्ष 2016 में अंसल कंपनी के लेक व्यू अपार्टमेंट में एक फ्लैट का एग्रीमेंट कर 37,46,621 रुपये जमा किए थे। 36 माह के आश्वासन के बाद भी अभी तक कब्जा नहीं दिया। इसी तरह अंबेडकरनगर निवासी भगवानदीन ने जनवरी 2014 में अंसल कंपनी से एक प्लॉट बुक कराया था और 24.80 लाख रुपये का भुगतान किया था। रुपये देने के बावजूद भी उनको प्लॉट नहीं मिला। इसके अलावा कानपुर रोड स्थित विष्णु लोक कॉलोनी निवासी तारा चंदानी ने वर्ष 2010 में अंसल कंपनी से प्लॉट बुक कर 22,73,191 रुपये का भुगतान किया था, पर कंपनी ने उनको भी प्लाट नहीं दिया। वहीं गोमतीनगर विपुल खंड निवासी डॉ. संजय जैन ने अंसल कंपनी को प्लॉट के लिए 14,68,276 रुपये दिए थे पर कंपनी ने प्लाट नहीं दिया। इसके अलावा आलमबाग के गीतापल्ली कॉलोनी निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अंसल एपीआई में प्लॉट बुक कर 8.21 लाख रुपये का भुगतान किया था पर 14 साल बाद भी प्लॉट नहीं मिला। इसी तरह सुशांत गोल्फ सिटी के सेलिब्रिटी मीडोज निवासी विजय पाल सिंह और जितेंद्र कुमार शुक्ल ने अंसल में प्लॉट बुक कर लाखों रुपये दिए थे। इसके बाद भी आज तक कब्जा नहीं मिला। ठगी का शिकार हुए सभी लोगों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:13 IST
लखनऊ: अंसल के खिलाफ आठ और एफआईआर दर्ज, मामला प्रकाश में आने के बाद हो चुके हैं सौ से अधिक मुकदमे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #FirAgainstAnsal #AnsalInControversies #SushantGolfCityDispute #SubahSamachar