Lucknow:गोमतीनगर विस्तार के चार सेक्टर नगर निगम के हवाले, पेयजल व सीवर से जुड़े कार्यों के लिए मिले 40.79 करोड़

एलडीए ने मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार योजना के चार सेक्टर नगर निगम को हैंडओवर कर दिए। अब इन सेक्टरों में पेयजल व सीवर सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। यहां पर सीवर व पेयजल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए एलडीए ने नगर निगम को 40.79 करोड़ रुपये दिए हैं। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार योजना के सेक्टर- 1, 4, 5 एवं 6 में पेयजल व सीवर की व्यवस्था का कार्य वर्तमान में एलडीए कर रहा था। चारों सेक्टर अब नगर निगम को सौंप दिए गए हैं। पहले दोनों विभागों की टीमों ने चारों सेक्टर का संयुक्त सर्वे किया। वहां जनसुविधाओं से जुड़ी जरूरतों की पहचान की गई। एस्टीमेट बनाया गया। आकलन के अनुसार ही एलडीए ने 40.79 करोड़ रुपये नगर निगम के जलकल विभाग को ट्रांसफर किए हैं। इसी बजट से जरूरत के काम कराए जाएंगे। जनसुविधाओं से जुड़े ये काम कराएगा नगर निगम - चारों सेक्टर में नगर निगम जरूरत के अनुसार 3000 मीटर पाइप लाइन व 2500 मीटर सीवर लाइन बिछाएगा। - पेयजल के लिए पांच जोनल पंपिंग स्टेशन बनेंगे और चार नए नलकूप लगाए जाएंगे। - पहले से बने 26 नलकूपों की कमियां दूर करते हुए क्षमता बढ़ाई जाएगी। - क्षतिग्रस्त हो चुकी एक पानी की टंकी (ओवरहेड टैंक) का फिर से निर्माण होगा। - सुपर सक्शन मशीन से 12 किमी लंबी सीवर लाइन की सफाई व डिसिल्टिंग कराई जाएगी। - लगभग 350 मैनहोल की मरम्मत कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow:गोमतीनगर विस्तार के चार सेक्टर नगर निगम के हवाले, पेयजल व सीवर से जुड़े कार्यों के लिए मिले 40.79 करोड़ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #NagarNigamLucknow #SubahSamachar