भीषण हादसा : मध्य प्रदेश में विवाह समारोह से लौट रहे पांच लोगों की मौत, एक्सयूवी खाई में गिरी
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें जिले के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग सादुल्लाहनगर इलाके के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर मुंबई और बड़ौदा लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि एक्सयूवी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने में पुलिस व रेस्क्यू टीम को कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम ऐलरा के मजरा जल्लहवा निवासी गुलाम रसूल (70) मुंबई में कारोबार रहते हैं। वहां पर यह निजी व्यवसाय कर रहे थे। जो अपने बेटे खालिद उर्फ पप्पू (30) के साथ पैतृक गांव 5 नवंबर को आए थे। साथ में चचेरे पोता दानिश (35) तथा दानिश का बेटा गुलाम मौनुद्दीन (8) व मुंबई के पारिवारिक दुरेश (30) भी थे। ये लोग सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के जिगना गांव में रिश्तेदार रईस चौधरी के बेटे और बेटी की शादी में शामिल होने एक्सयूवी कार से आए थे। 10 नवंबर को विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उन्होंने वापसी की तैयारी की। योजना के अनुसार 13 नवंबर की सुबह कार मुंबई–बड़ौदा के लिए रवाना हुई। कार सवारों में शामिल दानिश और गुलाम मोईनुद्दीन को पहले बड़ौदा छोड़ा जाना था, इसके बाद बाकी लोग मुंबई की ओर जाते, लेकिन रास्ते में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मध्य प्रदेश के रतलाम में हादसा हो गया। कार गुलाम रसूल के बेटे खालिद चला रहे थे। कार हाइवे से अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। जिससे कार में सवार सभी पांचों की मौत हो गई। मृतक गुलाम रसूल के भाई मकसूद चौधरी ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। वह अभी मुंबई में हैं और रतलाम के लिए परिजनों केसाथजारहेहैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:38 IST
भीषण हादसा : मध्य प्रदेश में विवाह समारोह से लौट रहे पांच लोगों की मौत, एक्सयूवी खाई में गिरी #CityStates #Balrampur #UpNewsInHindi #SubahSamachar
