Lucknow: नए साल के इस्तकबाल में होगा धमाल, म्यूजिक कंर्सट, डांस पार्टी संग स्टार नाइट में थिरकेगा लखनऊ
नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के सभी प्रमुख होटलों और मॉल सहित कई जगहों पर म्यूजिक कंर्सट, डांस पार्टी के अलावा स्टार नाइट का आयोजन होगा। निजी होटल-रेस्त्रां के अलावा मेट्रो व अन्य निजी संगठन भी अपने यहां कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी हजरतगंज आकर्षण का केंद्र रहेगा। नए साल की पूर्व संध्या पर होटल ताजमहल में लाइव म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां शुरू हो जाएंगी। यहां गजल लाइव भी शौकीनों के लिए रखा गया है। उधर, मैरिएट समूह के प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां भी शाम सात बजे से ही म्यूजिक और डीजे डांस मस्ती के साथ सुबह पांच बजे तक पार्टी चलेगी। शहर के पार्टी प्रेमियों के लिए क्लार्क्स अवध भी खास डेस्टिनेशन होगा। यहां पार्टी में मेहमानों का एक विशेष ड्रेस कोड होगा। सभी मेहमानों को पार्टी में मास्क पहनना होगा। यहां लाइव म्यूजिक का आयोजन भी होगा। लुलु मॉल प्रबंधन ने बताया कि उनके यहां मॉल के फ्रंट एरिया में आधे घंटे तक पटाखों के स्काई शॉट्स से नए साल को आतिशी सलामी देने की योजना है। प्लासियो मॉल में भी म्यूजिक लाइव की तैयारी है। हजरतगंज मेट्रो पर म्यूजिक बैंड नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 5 बजे से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर म्यूजिक बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन करेगा। लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। सीमित रहेंगी निजी पार्टियां पुलिस की सख्ती के कारण इस बार निजी पार्टियां सीमित ही रहेंगी। जिला आबकारी विभाग में इस सख्ती की वजह से 30 दिसंबर की शाम तक केवल 17 आवेदन ही अस्थायी बार लाइसेंस के लिए पहुंचे। जिला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा का कहना है कि बिना लाइसेंस पार्टी होते मिली तो आयोजक पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पार्टी में कोविड नियमावली का पालन भी सभी आयोजकों को करना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 01:32 IST
Lucknow: नए साल के इस्तकबाल में होगा धमाल, म्यूजिक कंर्सट, डांस पार्टी संग स्टार नाइट में थिरकेगा लखनऊ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #NewYearCelebration #PartyInLucknow #SubahSamachar