ज्योतिष: 30 साल बाद अपने घर में शनिदेव, जानें- किस राशि पर चढ़ेगी साढ़ेसाती और क्या है बचाव के उपाय
शनि ग्रह करीब 30 साल बाद मंगलवार 17 जनवरी को रात 8 बजकर 2 मिनट पर मूल त्रिकोण राशि कुंभ यानी अपने प्रिय घर में प्रवेश करेंगे। इस गोचर से कुछ राशियों पर प्रतिकूल तो कई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में हम जितना आराधना और प्रार्थना पर केंद्रित होंगे, उतने ही दुष्प्रभाव कम होगा। इस गोचर के बाद तीन राशियां साढ़े साती और दो ढैय्या के प्रभाव में रहेंगी। मिथुन राशि के लिए शनि नवम भाव में होकर इन्हें ढैय्या से मुक्ति देंगे। हालांकि, इनके भाग्य भाव पर असर दिखेगा। मकर राशि से शनि की साढ़े साती उतरेगी। दीर्घकालिक ग्रह न होने से कुंभ को मिलेगा सहयोग अखिल भारतीय विद्वत परिषद के महासचिव ज्योतिषाचार्य कामेश्वर उपाध्याय कहते हैं कि शनि एक राशि में ढाई वर्ष रहते हैं। यह लगभग 30 वर्ष में एक चक्र पूरा करके कुंभ में आते हैं। आरंभ मेष से होता है। कुंभ में ऐसा कोई ग्रह नहीं बैठा है जो राहु या बृहस्पति की तरह दीर्घकालिक हो, इसलिए इस राशि को शनि ग्रह व हालात सहयोग करेंगे। कुंभ राशि वालों को ढाई साल तक विशेष सतर्क रहना होगा। इसके बाद उतरी साढ़े साती शुभ फलदायक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:30 IST
ज्योतिष: 30 साल बाद अपने घर में शनिदेव, जानें- किस राशि पर चढ़ेगी साढ़ेसाती और क्या है बचाव के उपाय #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #Exclusive #RoliKhanna #SubahSamachar