Lucknow: शराब के लिए रुपये न देने पर की थी मां की हत्या, गिरफ्तार, दीवार से टकराया था सिर

लखनऊ के ठाकुरगंज के अहमदगंज पजावा निवासी विमला सिंह (80) की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी बेटे अतेंद्र को गिरफ्तार किया। तफ्तीश में सामने आया कि शराब के लिए रुपये न देने पर अतेंद्र ने मां को मारा-पीटा था और धक्का दे दिया था। दीवार से सिर टकराने की वजह से विमला की जान चली गई थी। इंस्पेक्टर चौक ओमवीर सिंह चौहान ने आरोपी की बहन की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब का लती है। शनिवार को वह मां से शराब के लिए रुपये मांग रहा था, लेकिन वह मना कर रही थीं। ये भी पढ़ें - सेना ने किया राम मंदिर में ध्वजारोहण का ट्रायल, दिसंबर तक पूरी तरह से खुल जाएगा परिसर; 25 नवंबर को भव्य कार्यक्रम ये भी पढ़ें - 'मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' बयान पर बिफरीं मायावती, पूर्व भाजपा विधायक ने दिया था ये विवादित बयान इस पर वह भड़क गया और मारपीट करने लगा। पुलिस ने घटना के बाद ही आरोपी अतेंद्र को हिरासत में ले लिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से वह जेल भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: शराब के लिए रुपये न देने पर की थी मां की हत्या, गिरफ्तार, दीवार से टकराया था सिर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #CrimeInLucknow #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar