Lucknow Mass Murder Case: एक और खुलासा... 16 और 18 दिसंबर को हुआ विवाद, पड़ोसी आफताब ने बताई उस दिन की कहानी
लखनऊ के होटल में महिला और चारों बेटियों की सामूहिक हत्या में फरार आरोपी बदरुद्दीन की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी के दो पड़ोसी और परिचित पिता-पुत्र को अपने साथ ले गई थी। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। मगर, कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने किसी तरह का विवाद नहीं बताया है। इस पर पुलिस ने चारों को छोड़ दिया। सभी घर लौट आए हैं। 31 दिसंबर को लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल में इस्लाम नगर के अरशद ने पिता मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ बदर के साथ मिलकर मां आस्मां और चार बहनों की सामूहिक हत्या कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 07:43 IST
Lucknow Mass Murder Case: एक और खुलासा... 16 और 18 दिसंबर को हुआ विवाद, पड़ोसी आफताब ने बताई उस दिन की कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #Lucknow #LucknowMurder #LucknowHotelMurder #LucknowPolice #SubahSamachar