Sports News: यूपी राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं ये टीमें, मेजबान बरेली बाहर

बरेली के फरीदपुर स्थित मानस स्थली आवासीय विद्यालय में चल रही 23वीं यूथ यूपी राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन नॉकआउट, प्री-क्वार्टर, क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में प्रदेश की 43 टीमों के 600 खिलाड़ियों नेप्रतिभाग किया। इसमें लखनऊ, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और ट्रिपल टीएसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता से मेजबान बरेली की टीम बाहर हो गई है। बालिका वर्ग में बीएलडब्लू ने कानपुर देहात को 21-06 से, आगरा ने अलीगढ़ को 45-10 से, मेरठ ने हापुड़ को 38-08 से, गाजियाबाद ने प्रयागराज को 34-18 से मात देकर प्रतियोगिता से बाहर किया। वहीं बालक वर्ग में गोरखपुर ने मुरादाबाद को 61-41 से, गौतम बुद्ध नगर ने कानपुर को 45-31 से, ट्रिपल टीएसी ने हापुड़ को 52-22 से, बनारस वाराणसी ने प्रयागराज को 28-20 से, मेरठ ने झांसी को 40-20 से, गाजियाबाद ने मिर्जापुर को 45-37 से, बीएलडब्लू ने बागपत को 66-32 से, लखनऊ ने आगरा को 39-35 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में लखनऊ ने बीएलडब्लू को 50-42 से, मेरठ ने वाराणसी को 67-44 से, बुलंदशहर ने गाजियाबाद को 35-18 से, गौतमबुद्ध नगर ने आगरा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बालक वर्ग में मेरठ ने गाजियाबाद को और ट्रिपल टीएसी ने वाराणसी को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। ये भी पढ़ें-UP:एक बाइक पर पांच सवार हादसे में खत्म परिवार, महिला, पति, पुत्र और ससुर की मौत; मासूम बेटी हुई अनाथ प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरएस बेदी और विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी, बरेली बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चांद मियां खान, सचिव सोनेंद्र श्रोतिया, डेविड मेसन आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News: यूपी राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं ये टीमें, मेजबान बरेली बाहर #CityStates #LocalSports #Bareilly #BasketballChampionship #SportsNews #SubahSamachar