लखनऊ: मानसिक मंदित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, कर्मचारी ने दूसरे दंपती को दिया बेंच; हड़कंप के बाद जांच

लखनऊ के नगराम के निजी अस्पताल में दो महीने पहले मानसिक रूप से मंदित महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। स्वास्थ्य विभाग की एक आशा कार्यकर्ता ने चुपके से वह बच्चा एक अन्य दंपती को दे दिया। मामला तब उजागर हुआ, जब दंपती बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने मोहनलालगंज तहसील पहुंचे। तहसील के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया। सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। मोहनलालगंज के समेसी गांव निवासी किसान रामहर्ष विक्रम (61) और उनकी पत्नी मायावती का इकलौता बेटा वर्षों पहले गुजर चुका है। रामहर्ष के अनुसार, 12 अगस्त को उनके घर आशा कार्यकर्ता आईं और बताया कि नबीनगर चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में मानसिक मंदित महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे छोड़ दिया है। उसने दंपती को बच्चा दिलवाने की बात कही। इसके बाद मायावती उसके साथ अस्पताल गईं और बच्चे को अपने साथ ले आईं। बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में दिक्कत आने पर दंपती ने जिलाधिकारी और सीएमओ को पत्र भेजा। बीते 18 अक्तूबर को संपूर्ण समाधान दिवस में भी गुहार लगाई। जांच के दौरान दंपती ने पूरा मामला बताया। इसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया, जहां से उसे शिशु गृह भेज दिया गया। मामले में अस्पताल और आशा कार्यकर्ता की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ, गायनकोलॉजिस्ट और फिजिशियन की तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जो सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 09:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: मानसिक मंदित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, कर्मचारी ने दूसरे दंपती को दिया बेंच; हड़कंप के बाद जांच #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #ChildSoldInLucknow #ChildSoldInHospital #ChildSoldByAshaWorker #SubahSamachar