लखनऊ: होली पर यह आठ घंटे बंद रहेगी मेट्रो, जानिए बदली टाइमिंग; यह दो दिन जू रहेगा पूरी तरह से बंद
नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) होली के अवसर पर दो दिन 13 व 14 मार्च को पूर्णतः बंद रहेगा। प्राणि उद्यान की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि होली के बाद 15 मार्च से चिड़ियाघर फिर अपने नियमित समय पर आम जनता के लिए खोला जाएगा। चिड़ियाघर प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। होली पर आठ घंटे बंद रहेगी मेट्रो होली पर रंग को देखते हुए 14 मार्च को मेट्रो सेवा दोपहर तक बंद रहेगी। मेट्रो का संचालन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और रोज की तरह रात 10:30 बजे तक चलेगा। सामान्य दिनों में संचालन सुबह छह से रात साढ़े दस बजे तक होता है। ये सूचना मेट्रो प्रबंधन की ओर से मंगलवार को जारी की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:01 IST
लखनऊ: होली पर यह आठ घंटे बंद रहेगी मेट्रो, जानिए बदली टाइमिंग; यह दो दिन जू रहेगा पूरी तरह से बंद #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #HoliAlertInUp #LawAndOrderInHoli #HolikaDahanInUp #Holi2025 #MetroOnHoli #SubahSamachar