Lucknow Nagar Nigam: थमा नहीं महापौर और नगर आयुक्त के बीच टकराव, कल होने वाला सदन टला

महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच अधिकारों को लेकर चल रहा टकराव थम नहीं रहा है। इसके कारण अब महापौर की विशेष सदन बुलाने की मांग भी खारिज हो गई है। नगर आयुक्त ने साफ कर दिया है कि नगर निगम अधिनियम की विधिक व्यवस्था के तहत जब तक पिछले सदन की कार्यवाही रिपोर्ट जारी नहीं होगी, अगला सदन नहीं हो सकता। पिछला सदन चार व नौ अक्तूबर को हुआ था। उसकी कार्यवाही रिपोर्ट महापौर जारी करती हैं, जो अब तक जारी नहीं हुई है। इसी आधार पर नगर आयुक्त ने नगर निगम सदन की विशेष बैठक बुलाने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब कार्यवाही जारी हो जाएगी तो उसके बाद सदन की सूचना मिलने के बाद बैठक के लिए प्रस्ताव मांगे जाएंगे और फिर एजेंडा जारी किया जाएगा। एजेंडा भी 96 घंटे पहले जारी करना होता है। ऐसे में 14 नवंबर को सदन की बैठक किसी भी स्थिति में नहीं हो सकती। नहीं चला विशेष सदन बुलाने का दांव सोमवार को महापौर ने नगर निगम का सामान्य सदन बुलाने को लेकर पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया था पुराने प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। सामान्य सदन होने के नाते इसमें नए प्रस्तावों को भी शामिल करना पड़ता। उसके लिए पार्षदों और विभागों से प्रस्ताव मांगने पड़ते। जिससे कई दिन का समय लगता और 14 को सदन की बैठक नहीं हो पाती। इसके अलावा सदन बुलाने के लिए नगर निगम अधिनियम के तहत 96 घंटे पहले एजेंडा व सूचना भी जारी करनी होती है, चूंकि अभी एजेंडा तैयार करने में ही 10 दिन से अधिक का समय लग जाता तो बैठक को टालना पड़ता। इसे देखते हुए महापौर ने सामान्य सदन की जगह विशेष सदन की बैठक बुलाने के निर्देश मंगलवार को यह कहते हुए दिए थे कि विशेष सदन बुलाया जाना है, लेकिन त्रुटिवश सामान्य सदन लिख गया था, लेकिन नगर निगम प्रशासन ने विशेष सदन भी बुलाने से मना कर दिया है। चर्चा थी कि सदन के बहाने नगर निगम अफसरों को सदन में घेरा जाता। इसके कारण ही पहले सामान्य सदन और फिर विशेष सदन की बात की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow Nagar Nigam: थमा नहीं महापौर और नगर आयुक्त के बीच टकराव, कल होने वाला सदन टला #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #NagarNigamLucknow #SubahSamachar