Lucknow News : सीएम योगी ने कहा, नड्डा के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। योगी ने नड्डा का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी जेपी नड्डा के कुशल व आत्मीय मार्गदर्शन में सेवा ही संगठन के भाव को आत्मसात करते हुए भाजपा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि नड्डा के ऊर्जावान नेतृत्व में कार्यकर्ता हर एक बूथ को राष्ट्रीय भाव से प्रदीप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow News : सीएम योगी ने कहा, नड्डा के नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे #CityStates #Lucknow #SubahSamachar