Lucknow News: बुजुर्ग महिला की इलाज में लापरवाही का आरोप, मौत

बुजुर्ग महिला की इलाज में लापरवाही का आरोप, मौत- बेटे ने अस्पताल डॉक्टरों पर वसूली व कोताही का लगाया आरोप, डिप्टी सीएमव सीएमओ को दर्ज कराई शिकायतमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। आलमबाग स्थित निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला के इलाज में लापरवाहीबरती गई। इलाज के नाम पर डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए गए। इलाज के दौरानबुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बेटे ने अस्पताल प्रशासन पर कोताही का आरोपलगाते हुए डिप्टी सीएम, सीएमओ से शिकायत दर्ज कराई है। बेटे ने मांग कियाकि निजी अस्पताल के आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आर्थिकक्षति की भरपाई कराई जाए। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।आलमबाग साकेतपुरी भिलावां निवासी दीपेंद्र नाथ के मुताबिक उन्होंने आठअक्तूबर को मां रामकली 84 को कानपुर रोड स्थित एसकेडी अस्प्ताल मेंभर्ती कराया था। दीपेंद्र ने बताया कि मां की स्थिति गंभीर नहीं थी। जांचमें पता चला कि माइनर पीलिया, किडनी व लिवर में संक्रमण है। अस्पतालप्रशासन ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे भर्ती के बाद छुट्टी कर दी जाएगी।डॉक्टरों ने मरीज को सेमी प्राइवेट रूम में दो दिन तक भर्ती रखा। आरोप हैकि डॉक्टरों ने उन्हें यह बताया कि मरीज का बीपी 160 पहुंचने एवं हार्टअटैक आने के संदेह पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। हार्ट अटैक कीरिपोर्ट निगेटिव निकली। तीन दिन आईसीयू में रखने के बाद चौथे दिन स्टाफ नेबताया कि हमारे पास पीलिया की जांच मशीन नहीं है। मरीज की स्थिति गंभीर है।इसलिए किसी और अस्पताल में ले जाएं। जान जाने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहींहोगी। इलाज का विवरण (समरी) बनवाकर डिस्चार्ज करने के लिए अटेंडेंट सेहस्ताक्षर करवा लिया गया। ऐसी गंभीर स्थिति में अन्य अस्पतालों में संपर्ककिया गया, लेकिन कहीं पर बेड उपलब्ध न होने के कारण मां रामकली को शिफ्टनहीं किया जा सका। रामकली की मृत्यु 15 अक्तूबर को अस्पताल में हो गई।दीपेंद्र नाथ और मंजू आर्या ने इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेशपाठक, सीएमओ से लिखित रूप से की है। दीपेंद्र का कहना है कि अस्पतालप्रशासन के पास पीलिया संबंधित मशीन नहीं होने पर भी तीन दिन वार्ड और चारदिन आईसीयू में रखा। महंगे से महंगे इंजेक्शन व दवाइयां मंगाई गईं। अस्पतालमें अल्ट्रासाउंड की सुविध अंकित होने के बाद भी मरीज को बाहर ले जाकरअल्ट्रासाउंड कराया गया। मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके दोषीडॉक्टरों, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएमओ डॉ. एनबी सिंहका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: बुजुर्ग महिला की इलाज में लापरवाही का आरोप, मौत #LucknowNews #SubahSamachar