Lucknow News: प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने वाली नर्स हटी

प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने वाली नर्स हटी- सीएमओ ने नर्स का तबादला दूसरी सीएचसी पर किया, दो अन्य स्टाफ को कठोरचेतावनी जारी कियामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। काकोरी सीएचसी में प्रसूता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने के मामले मेंसीएमओ ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरोपी नर्स को काकोरीसीएचसी से हटाते हुए दूसरी सीएचसी में तबादला कर दिया है। वहीं ओटी इंचार्जनर्स और चीफ फार्मासिस्ट को कठोर चेतावनी जारी किया है। काकोरी के नरौनागांव निवासी गर्भवती काजोल को परिवारीजनों ने प्रसव के लिए काकोरी कीसीएचसी में भर्ती कराया। जेठ नीरज श्रीवास्तव के मुताबिक शनिवार सुबहगर्भवती को सिजेरियन के बाद स्वस्थ शिशु हुआ। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर नेप्रसूता को वार्ड में मौजूद नर्स ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दियाथा। इससे प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी थी। मुंह से झाग निकलने लगा। प्रसूताको एंबुलेंस से क्वीनमेरी में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत खतरे सेबाहर है। गुस्साए परिवारीजनों ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ाने परहंगामा किया था। इस मामले में सीएमओ की ओर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठितकी गई थी। कमेटी ने जांच के बाद रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी थी। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी स्टाफ नर्स शांति को प्रशासनिक आधारपर बेहटा सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, चीफ फार्मासिस्टमंजू शाक्य और ओटी इंचार्ज स्टाफ नर्स रेखा को कठोर चेतावनी देते हुएभविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: प्रसूता को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने वाली नर्स हटी #LucknowNews #SubahSamachar