Lucknow News: सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में 100 दवाएं बढ़ी
सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में 100 दवाएं बढ़ी- पहले 297 दवाएं सूची में थी शामिल, अब 397 तरह की दवाएं होंगीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में कई नई दवाएं बढ़ गई। इसमेंआईसीयू, मल्टी विटामिन, सूजन समेत कई अन्य दवाएं हैं। नई सूची की कई दवाएंअस्पतालों में काॅरपोरेशन के जरिये भेजी गई है। इससे मरीजों को थोड़ी राहतमिली है। अफसरों का कहना है आगामी एक से दो माह में ड्रग लिस्ट में बढ़ीसभी दवाएं अस्पतालों में मिल जाएंगी।सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में पहले 297 दवाएं शामिल थी। आईसीयू समेतकई अन्य दवाएं नहीं थी। ऐसे में अस्पताल के जरिये लोकल पर्चेज से इन दवाओंकी खरीद किया जाता था। नई ड्रग लिस्ट में 100 नई दवाएं बढ़ गई हैं। अबअस्पतालों की ईडीएल सूची में 397 तरह की दवाएं हो गई है। हालांकि नई ईडीएललिस्ट के अनुपात में सभी दवाएं नहीं मिली है। ड्रग कॉरपोरेशन के जरिये दसनई दवाओं की आपूर्ति किया है। इसमें सूजन व संक्रमण के लिए चाइमोरल, सिरपएंटासिड, विटामिन बी 12 मेथाइल कोबालामिल, विटामिन थाईमिन समेत अन्य दवाओंकी आपूर्ति हुई है। बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या केमुताबिक, कॉरपोरेशन से दस नई तरह की दवाएं भेजी गई है। जो दवाएं अभी बचीहैं वह जल्द अस्पताल में मिल जाएगी। सिविल अस्पताल की निदेशक डॉ. कजरी केमुताबिक, ईडीएल में बढ़ी कई दवाएं अस्पताल में आई है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:11 IST
Lucknow News: सरकारी अस्पतालों की ड्रग लिस्ट में 100 दवाएं बढ़ी #LucknowNews #SubahSamachar
