Lucknow News: तनाव और अवसाद भी मधुमेह का प्रमुख कारण
तनाव और अवसाद भी मधुमेह का प्रमुख कारण- विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने साझा की जानकारीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। समय पर जांच, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम एवं जीवनशैली में सुधारकरके मधुमेह को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। लंबे समय मधुमेहहोने से मरीज को दिल की बीमारी हो सकती है। किडनी समेत दूसरे अंग प्रभावितहो सकते हैं। यह बातें शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के फिजिशियन डॉ. आरएनमिश्रा कही। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय मेंशुक्रवार को गाेष्ठी हुई। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओंने समुदाय में जाकर मधुमेह के लक्षण, बचाव, आहार व जीवनशैली संबंधीमहत्वपूर्ण जानकारी दी गई।अस्पताल निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि मधुमेह आज की सबसे तेजी से बढ़तीस्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है। जागरूकता और समय पर जांच ही इससे बचावका सबसे सशक्त माध्यम है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी नेकहा कि अस्पताल में मधुमेह जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं और आमजन को इसकाअधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहाकि तनाव और अवसाद भी मधुमेह के प्रमुख कारणों में शामिल हैं। मानसिकस्वास्थ्य को संतुलित रखकर और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मधुमेह की रोकथाम संभव है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:30 IST
Lucknow News: तनाव और अवसाद भी मधुमेह का प्रमुख कारण #LucknowNews #SubahSamachar
