Lucknow News: चार माह में पांच चिठ्ठी फिर भी बयान देने नहीं आ रहा डॉक्टर

चार माह में पांच चिठ्ठी फिर भी बयान देने नहीं आ रहा डॉक्टर- ऑक्सीजन हॉस्पिटल में बच्चे की मौत का मामला, एडी मंडल ने साक्ष्य वबयान न देने पर कार्रवाई किया था संस्तुतिमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। ठाकुरगंज स्थित ऑक्सीजन हॉस्पिटल में बच्चे की मौत की जांच चार माहसे अटकी है। अस्पताल संचालक अफसरों को जांच के लिए साक्ष्य तक नहीं दे रहेहैं। एडी मंडल व सीएमओ ऑफिस से अस्पताल को चार माह में पांच दफा चिट्ठीजारी की गई। इसके बाद भी न डॉक्टर बयान दर्ज कराने आया और न ही मरीज केइलाज से जुड़े साक्ष्य दिए गए। अंतिम नोटिस जारी होने के बाद भी संचालक नेसाक्ष्य नहीं दिए। इसके बाद भी अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।मालूम हो कि, ठाकुरगंज के मुफ्तीगंज निवासी जियान (3) की ऑक्सीजन हॉस्पिटलमें इलाज के दौरान 21 जुलाई को मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाहीऔर वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच पहले एडीमंडल ने शुरू किया। नोटिस जारी करके डॉक्टर को बयान दर्ज करने के लिएबुलाया। डॉक्टर बीमारी का बहाना बताकर गायब हो गया। दो माह के इंतजार केबाद एडी मंडल ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएमओऑफिस से पहली चिट्ठी 23 जुलाई, दूसरी 25 जुलाई, 14 व 17 अक्तूबर को जारीहुई। अस्पताल का डॉक्टर व संचालक साक्ष्य के संग कमेटी के सामने पेश नहींहुए। ऐसे में अफसरों ने पांचवी चिट्ठी जारी करके 14 नवंबर को सीएमओकार्यालय में तलब किया था। इसके बाद भी संचालक व डॉक्टर नहीं आए। चार माहमें पांच-पांच चिट्ठी जारी होने के बाद भी अस्पताल संचालक नहीं आया। ऐसेमें जांच आगे नहीं बढ़ सकी है। अफसर अस्पताल पर नकेल कसने की बजाय उसेमोहलत दे रहे हैं। आरोप है अफसरों ने अस्पताल संचालक से सांठगांठ किया है।सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है सोमवार तक अस्पताल संचालक व डॉक्टर नहीं आएतो अस्पताल संचालन पर रोक लगाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow



Lucknow News: चार माह में पांच चिठ्ठी फिर भी बयान देने नहीं आ रहा डॉक्टर #Lucknow #SubahSamachar