Lucknow News: शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजट
शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजटसड़कोंके गड्ढे भरने को बजट की कमी होगी दूर400करोड़की जा रहीबढ़ोत्तरीमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। करीब डेढ़महीनेंसे बजट की कमी से विकासकार्याेंमें आई रुकावट अब दूर हो सकेगी। मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी में चालू वित्तीय वर्ष कापुनरीक्षितबजट पास किया जाएगा। मूल बजट 43 अरब का था जिसमें 04अरुबरुपये कीबढ़ोत्तरी47 अरब कापुनरीक्षितबजट तैयार किया गया है। जिसमें नगर निगम मुख्यालय में दोपहर तीन बजे होने वाली कार्यकारिणी बैठक में लाया जाएगा।महापौर सुषमाखर्कवालऔर नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच करीब डेढ़ महीने तक चली तनातनी से शहर के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा।सड़कोंके गड्ढों को भरने का बजट ही समाप्त हो गया है। जिससे गड्ढों को भरने का काम पूरा नहीं हो पाया क्योंकिपुनरीक्षितबजट अटका हुआ था। इसी तरह सफाई, मार्ग प्रकाश, पार्क सहित अन्य कार्यों का बजट भी 25 से 30 प्रतिशत ही बचा है। ऐसे में यदि बजट पास नहीं किया जाएगा तो यह काम भी ठप जाते । इसको देखते हुए अब मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठकपुनरीक्षितबजट पास करने के लिए बुलाई गई है।------------इसलिए पास किया जाता हैपुनरीक्षितबजटनगर निगम का मूल बजट 31 मार्च से पहले पास किया जाता है और एक अप्रैल से लागू होता है। जो बजट पास होता है यदि उससे अधिक बजट नया बजट पास होन से पहले ही खर्च हो जाता है या होने का अनुमान होता है तोअक्तूबरमेंपुनरीक्षितबजट लाकर बजट बढ़ाया जाता है। नगर निगम अधिनियम में किए गएप्राविधानके तहतपुनरीक्षितबजटअक्तूबरके पहले सप्ताह में पास हो जाना चाहिए मगर यह अब तक नहीं हो पाया। बजट पास करने के लिए कार्यकारिणी बैठक बुलाई जाती है। यहां पर पास होने के बाद उसे सदन में पास किया जाता है लेकिन करीब डेढ़ महीने से नगर आयुक्त और महापौर के बीच चल रहे टकराव सेपुनरीक्षितबजट अटका हुआ था जो अब मंगलवार को पास किया जाएगा।----------इन प्रमुखकार्याेंपर बढ़ेगा बजट0 न्यायालय, विधानसभा, विधान परिषद की समितियों व शासन के निर्देश पर कराए जाने वाले कार्यों का बजट 05करोड़से बढ़ाकर 12करोड़किया जाना0नगरनिगम की जमीनों के सर्वे औरसुरक्षितकरने का बजट 02करोड़से बढ़ाकर 04करोड़किया जाना0 ट्रैफिक सुधार के कार्यों पर 50 लाख की जगह 03करोड़खर्च करना0सड़कोंकी मरम्मत का बजट 271करोड़से बढ़ाकर 362करोड़करना0भवन निर्माण का बजट 10 लाख से बढ़ाकर 2.10करोड़करना0 पार्कों के रखरखाव का बजट 35करोड़से बढ़ाकर 42करोड़करना0 नईसड़कनिर्माण का बजट 05करोड़से बढ़ाकर 07करोड़करना0 डीजलपट्रेलखर्च 20करोड़से बढ़ाकर 35करोड़रुपये करना---------------------
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:51 IST
Lucknow News: शहर के विकास को मिलेगी रफ्तार, आज नगर निगम कार्यकारिणी पास करेगी 47 अरब का बजट #LucknowNews #SubahSamachar
