Lucknow News: इंदिरा नगर में दूषित पानी की आपूर्ति आवासीय महासमिति ने जताया विरोध

इंदिरा नगर में दूषित पानी की आपूर्ति आवासीय महासमिति ने जताया विरोध जलकल महाप्रबंधक को भेजा ज्ञापनमाई सिटी रिपोर्टर लखनऊ। इंदिरा नगर के कई इलाकों में दूषित पानी की समस्या है। इसको लेकर इंदिरा नगर आवासीय महासमिति ने बैठक कर विरोध जताया। जलकल महाप्रबंधक को ज्ञापन भी भेजा।आवासीय महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरानगर- ए ब्लाक, सेक्टर- सी तथा सेक्टर - 20 में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। यह समस्या इलाके में पुरानी हो चुकी पेयजल पाइप लाइनों के कारण है। यह आए दिन टूट जा रही हैं। इनको बदलने जाने की जरूरत है। इसको लेकर लगातार मांग भी की जा रही है मगर अब तक सुनवाई नहीं हुई। रविवार को महासमिति की बैठक हुई इसमें विरोध जताया गया। जलकल महाप्रबंधक और नगर आयुक्त से मांग की गई कि पेयजल पाइप लाइन को बदलवाया जाए। इसको लेकर ज्ञापन भी भेजा गया है। बैठक में पीके जैन, देवी शरण त्रिपाठी, सरोज वर्मा, कैलाश जैन, संतोष कुमार, प्रेमलता, आरके उमराव, गोपेंद्र कुमार वर्मा व अरुण जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow news



Lucknow News: इंदिरा नगर में दूषित पानी की आपूर्ति आवासीय महासमिति ने जताया विरोध #LucknowNews #SubahSamachar