Lucknow News: प्रशिक्षण पूरा कर चुके डिप्टी जेलरों व कर्मियों ने दी सलामी
- आलमबाग स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन - जेल मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को किया सम्मानित संवाद न्यूज एजेंसीलखनऊ। प्रशिक्षण पूरा कर चुके जेल अधिकारियों व कर्मियों की बुधवार को आलमबाग स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेल ट्रेनिंग स्कूल) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को प्रशिक्षुओं ने सशस्त्र सलामी दी। प्रशिक्षु जेल कर्मियों को संस्थान के निदेशक व लखनऊ परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. रामधनी ने शपथ दिलाई।प्रशिक्षण सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बेस्ट कैडेट का खिताब छत्तीसगढ़ की जेल अधीक्षक अश्वनी पूजा तिर्की व उत्तराखंड की जेल वार्डर दिव्या चौहान को दिया गया। प्रशिक्षुओं को मंत्री ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर डीजी जेल ने सभी को बधाई देते हुए जीवन में सकारात्मक सोच व निरंतर परिश्रम के साथ आगे बढने का मंत्र दिया। यूपी, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ के 131 प्रशिक्षु अफसर और जेल कर्मियों ने एसजेटीआई में प्रशिक्षण पूरा किया। इसमें यूपी के आठ डिप्टी जेलर, छत्तीसगढ़ के तीन जेल अधीक्षक, छह सहायक जेल अधीक्षक और 114 प्रशिक्षु जेल वार्डर शामिल हैं। प्रशिक्षु अफसरों के साथ ही जेल वार्डरों की भी संस्थान में मंगलवार को पासिंग आउट परेड हुई। कारागार मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप सभी समाज और कारागार प्रशासन की सेवा में नई ऊर्जा और अनुशासन के साथ काम करेंगे। कारागार केवल बंदीगृह नहीं, बल्कि सुधारगृह भी है। बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। वर्ष 1940 में स्थापित यह कारागार प्रशिक्षण संस्थान एशिया का पहला ट्रेनिंग सेंटर है, जहां सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि नेपाल, तंजानिया व सूडान के जेल कर्मी भी प्रशिक्षण ले चुके हैं। संस्थान में अब तक 1719 अफसर व 13277 जेल वार्डर प्रशिक्षित होकर जेल विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, डीजी पीसी मीणा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आचरण नियम, नए आपराधिक कानून, जेंडर संवेदीकरण, ई-प्रिजन, मनोविज्ञान, अपराधशास्त्र, समाजशास्त्र और जेल मैनुअल जैसे विषयों पर गहन अध्ययन कराया गया है। निदेशक व रेंज डीआईजी डॉ. रामधनी ने कहा कि प्रशिक्षु जेल कर्मी कारागार विभाग की कार्यप्रणाली में नए मानक स्थापित करें। वे अपने कार्य से समाज को यह संदेश दें कि कारागार सेवा न्याय, सुधार और मानवता का आधार है। इस अवसर पर अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेंद्र सिंह, मुख्यालय व आगरा रेंज के डीआईजी पीएन पांडेय, मेरठ रेंज के डीआईजी जेल आईपीएस सुभाष चंद्र शाक्य, उत्तराखंड के जेल डीआईजी दधिराम मौर्य, कानपुर रेंज के जेल डीआईजी प्रदीप गुप्ता (आईपीएस) व जेल मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह व डिप्टी जेलर चन्द्रांशु पारिजात सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:46 IST
Lucknow News: प्रशिक्षण पूरा कर चुके डिप्टी जेलरों व कर्मियों ने दी सलामी #JailorTraining #SubahSamachar