Lucknow News: एपीके फाइल भेज रिटायर्ड चीफ मैनेजर का मोबाइल किया हैक, निकाले 4.86 लाख

- पीड़ित को पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने का दिया था झांसा- गाजीपुर पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस लखनऊ। साइबर जालसाज ने इंदिरानगर के रविंद्र पल्ली निवासी पीएनबी से रिटायर्ड चीफ मैनेजर अरूप घोष के मोबाइल को हैक कर क्रेडिट कार्ड से 4.86 लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी ने उन्हें पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने का झांसा देकर एपीके फाइल भेजी थी। गाजीपुर पुलिस ने ठग के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है।70 वर्षीय अरूप घोष के मुताबिक उनका खाता पीएनबी की विवेकखंड शाखा में है। उसी बैंक से उन्हें क्रेडिट कार्ड भी जारी हुआ है। 28 अक्तूबर को उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने कहा कि वह रजत वर्मा पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय में पेंशन विभाग में मैनेजर है। उसने अरूप को बताया कि उन्हें पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करना होगा। इसके लिए उसने एक लिंक और एपीके फाइल भेजी है। अरूप ने बताया कि उस दिन उनका मोबाइल ठीक से काम नहीं कर रहा था। ऐसे में उनसे गलती से एपीके फाइल खुल गई और मोबाइल बंद हो गया। वह काफी प्रयास करते रहे मगर मोबाइल सही नहीं हुआ। अरूप ने बताया कि 31 अक्तूबर को उनका मोबाइल खुल गया और क्रेडिट कार्ड से 4.86 लाख रुपये निकलने का मेसेज आया। आनन-फानन उन्होंने कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद कुछ काम के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ गया। वहां से लौटने पर उन्होंने नौ नवंबर को गाजीपुर पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या के मुताबिक आईटी एक्ट में केस दर्ज होने के कारण इसकी जांच साइबर सेल को दी गई है। कुछ रकम फ्रीज कराने की कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cyber crime



Lucknow News: एपीके फाइल भेज रिटायर्ड चीफ मैनेजर का मोबाइल किया हैक, निकाले 4.86 लाख #CyberCrime #SubahSamachar