Lucknow News: सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सिपाही समेत सात गिरफ्तार, एसएससी की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी

एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने राजफाश कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें गिरोह का सरगना सिपाही, तीन सॉल्वर व तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। एसटीएफ ने इनके पास से चार प्रवेश पत्र, आठ मोबाइल, 11 आधार कार्ड, तीन निर्वाचन कार्ड, 18 मिक्सिंग फोटो, दो पैन कार्ड, एक एटीएम, एक ड्राइविंग लाइसेंस व एक एनपीएस कार्ड बरामद किया है। एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि 10 जनवरी से 13 जिलों में जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 61 केंद्रों पर ऑनलाइन हो रही हैं। गोरखपुर टीम से मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार को कुर्सी रोड टेढ़ी पुलिया स्थित सिन्को लर्निंग परीक्षा केंद्र पर टीम ने दबिश दी थी। यहां से बिहार के तीन सॉल्वर व तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। इनसे मिली जानकारी के जरिये गैंग के सरगना सिपाही अच्युतानंद यादव को भी पकड़ा गया। वर्तमान में सिपाही की तैनाती अयोध्या में है। विभागीय कार्रवाई के लिए एसटीएफ ने अयोध्या एसएसपी को रिपोर्ट भेजी है। अच्युतानंद ही लंबे समय से सॉल्वर गैंग चलाकर लाखों रुपये बटोर रहा था। अभ्यर्थी से वसूलते थे लाखों, सॉल्वर को देते थे 20-30 हजार एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी सिपाही ने बताया कि वह अभ्यर्थियों से तीन से पांच लाख रुपये वसूलता था। इसमें से प्रत्येक सॉल्वर को 20-30 हजार रुपये देता था। गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं। इनमें सरगना के करीबी, सॉल्वर व अभ्यर्थी हैं। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इस तरह गिरोह तक पहुंची एसटीएफ प्रयागराज निवासी सलमान व अमित नाम के शख्स भी गिरोह से जुड़े हैं। अमित फोटो की मिक्सिंग करता है। इसी आधार पर एसटीएफ ने डाटा व मोबाइल नंबर जुटाए। जांच आगे बढ़ी तो सरगना समेत अन्य आरोपी बेनकाब हुए। अमित व सलमान की तलाश जारी है। ये हुए गिरफ्तार - गैंग लीडर सिपाही अच्युतानंद यादव, बांसगांव, गोरखपुर - सॉल्वर राकेश कुमार यादव, बक्सर, बिहार - सॉल्वर विवेक कुमार सिंह गांव गोच्छी कुसहर, पूर्वी चम्पारण बिहार - सॉल्वर मनोज कुमार झा, समस्तीपुर, बिहार - अभ्यर्थी केशवानंद, सोरांव, प्रयागराज - अभ्यर्थी गुड्डू यादव, सहजनवा, गोरखपुर - अभ्यर्थी मनोज यादव, खजनी, गोरखपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 21:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Lucknow



Lucknow News: सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सिपाही समेत सात गिरफ्तार, एसएससी की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सेंधमारी #CityStates #Lucknow #SubahSamachar