Lucknow: पंडित सुनील भराला बोले- हर जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगा राष्ट्रीय परशुराम परिषद

लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय परशुराम परिषद, उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में परिषद के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री पं. सुनील भराला ने एक अहम बयान दिया।पं. सुनील भराला ने कहा कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद अब हर जिले में 1000 नए सदस्य जोड़ने की दिशा में काम करेगा, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके और हिंदू समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों में अधिक गति लाई जा सके। पं. सुनील भराला ने इस अवसर पर कहा, "हमारी परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज के उत्थान और समाज में जागरूकता फैलाना है। इसके लिए हमें संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। हमारी योजना है कि हम हर जिले में 1000 नए सदस्य जोड़ें ताकि समाज में हमारी आवाज को और मजबूती से सुना जा सके। यह सदस्यता अभियान हमारे कार्यों को और प्रभावी बनाएगा और इससे हम समाज के हर वर्ग तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में सक्षम होंगे। हम विश्वास करते हैं कि जब हम और अधिक लोगों को जोड़ेंगे, तो समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में हमें और अधिक शक्ति मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह सदस्यता अभियान केवल संख्या बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि यह हमारे कार्यकर्ताओं को एक दिशा देने का माध्यम है। हमें चाहिए कि हम केवल परिषद के सदस्य नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की सेना तैयार करें। हम सभी मिलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और समाज में एक सकारात्मक और सशक्त बदलाव लाने में सफल होंगे। हमारे कार्यकर्ता इस अभियान को एक मिशन की तरह लेकर काम करेंगे और प्रत्येक जिले में परिषद की योजनाओं और उद्देश्यों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।" बैठक में परिषद के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें परिषद के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा जी, परशुराम शक्ति वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीनू शर्मा जी, श्री मुकेश दीक्षित जी, राष्ट्रीय सह संयोजक श्री शिवप्रताप मिश्रा सेनानी जी और कई अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल थे। बैठक के दौरान, पं. सुनील भराला ने परिषद के उद्देश्य और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमारा संगठन अब केवल एक सांस्कृतिक संगठन नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य कर रहा है। हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर हिंदू समाज के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं और हमें इस कार्य को और तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।" पं. सुनील भराला के नेतृत्व में परिषद ने समाज के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है और उनका यह कदम संगठन को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनका मानना है कि जब तक संगठन को और अधिक सक्रिय और समर्पित सदस्य नहीं मिलते, तब तक समाज में व्यापक बदलाव लाना कठिन होगा। इस बैठक के अंत में, पं. सुनील भराला ने परिषद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का महाकुंभ में आयोजित महाशिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आभार व्यक्त किया और उन्हें अपने कर्तव्यों को और अधिक जिम्मेदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने परिषद के सभी समर्पित सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सौरभ अवस्थी जी एवं परशुराम स्वाभिमान सेना के प्रदेश महामंत्री परिमल मिश्रा ने संस्थापक का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 07:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow: पंडित सुनील भराला बोले- हर जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगा राष्ट्रीय परशुराम परिषद #CityStates #Lucknow #PanditSunilBharala #LucknowNews #UpNews #RashtriyaParashuramParishad #SubahSamachar