लखनऊ: बस में आग से पांच लोगों की मौत मामले में आरआई निलंबित, बस चालक व परिचालक चिह्नित; मोबाइल फोन बंद मिले
लखनऊ के किसान पथ पर बस में आग लगने से पांच यात्रियों की मौत मामले में शुक्रवार को गोरखपुर के तत्कालीन संभागीय निरीक्षक (आरआई) राघव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आठ अप्रैल 2024 को एनीव्हेयर फिटनेस प्रणाली के तहत भौतिक सत्यापन के बिना ही फोटो के आधार पर गोरखपुर से बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। एआईएस-119 मानकों के अनुरूप न तो सीट का लेआउट था, न ही आपात निकास द्वार था। गंभीर लापरवाही और नियमों की अवहेलना के आधार पर राघव कुमार कुशवाहा को निलंबित कर दिया। राघव की तैनाती इस वक्त बरेली में है। राघव के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। मामले की जांच वाराणसी के संभागीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा कर रहे हैं। मामले की जांच रिपोर्ट तीन महीने के अंदर देनी है। आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि राज्यस्तरीय जांच समिति गठित की गई है। रोड सेफ्टी के लिए आईआईटी खड़गपुर से एमओयू हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 06:39 IST
लखनऊ: बस में आग से पांच लोगों की मौत मामले में आरआई निलंबित, बस चालक व परिचालक चिह्नित; मोबाइल फोन बंद मिले #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowBusFire #FiveKilledInBusFire #ReasonForBusFire #FireIncidentInLucknow #SubahSamachar