लखनऊ: हाईवे किनारे खड़े टैंकर से टकराई रोडवेज बस, 12 यात्री घायल; झपकी आने की वजह से हुई दुर्घटना
रविवार देर रात साहिलामऊ गांव में हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस हाईवे किनारे खड़े डीजल के टैंकर में पीछे से जा टकराई। हादसे से महिला परिचालक व 11 यात्री घायल हो गए। इनमें से एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दुर्घटना के कारण वहां जाम लग गया। चालक हरदोई डिपो की रोडवेज बस लेकर 35 यात्री और परिचालक के साथ लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी रात 11 बजे साहिलामऊ में काका ढाबे के पास चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर खाली खड़े टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कुछ मीटर तक टैंकर भी घिटसते हुए आगे चला गया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ये यात्री हुए घायल पुलिस ने घायल महिला परिचालक हरदोई के भगौली निवासी महाम खान, यात्री विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, तालकटोरा के राजाजीपुरम में रहने वाले शेखर, चंद्रशेखर, आलमनगर के मायाराम वर्मा व चार अज्ञात लोगों को बाहर निकाला। सभी को सीएचसी मलिहाबाद में पहुंचाया गया। यहां शेखर की हालत गंभीर होती देखकर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद भाग निकला बस चालक इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। वहीं, घायलों के घरवालों को घटना की जानकारी दी गई है। गनीमत रही कि टैंकर खाली था। नहीं तो हादसा और भयावह हो सकता था। दो किलोमीटर तक लगा जाम प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर दो किलोमीटर तक जाम लग गया। हालांकि, पुलिस ने बस और टैंकर को क्रेन से सड़क किनारे लगवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:19 IST
लखनऊ: हाईवे किनारे खड़े टैंकर से टकराई रोडवेज बस, 12 यात्री घायल; झपकी आने की वजह से हुई दुर्घटना #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #RoadAccidentInLucknow #BusCollidesWithTankerInLucknow #SubahSamachar