लखनऊ: सिंधी समाज इस बार सादगी से मनाएगा दीपावली, राजनाथ से की नाका हिंडोला चौराहे का नाम बदलने की मांग

आलमबाग स्थित शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम के पीठाधीश्वर साईं चांडूराम साहिब के निधन से सिंधी समाज में शोक व्याप्त है। सिंधु सभा की एक बैठक रविवार सुबह अध्यक्ष अशोक मोतियानी की अगुवाई में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इस बार सिंधी समाज दीपावली का पर्व बेहद सादगी के साथ मनाएगा। बैठक में महामंत्री संजय जेसवानी, कोषाध्यक्ष श्याम किशनानी समेत चेटीचंड मेला कमेटी के अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चंदवानी, कोषाध्यक्ष सतेंद्र भावनानी, मन्नू तेजवानी और पुनीत लालचंदानी ने संयुक्त रूप से सिंधी समाज से अपील की कि इस दीपावली को धूमधाम से न मनाकर सभी लोग सादगी से त्योहार मनाएं। बैठक के बाद सिंधी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और नाका हिंडोला चौराहे का नाम अमर शहीद हेमू कालाणी के नाम पर रखने की मांग की। इस संबंध में एक मांगपत्र भी साैंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नाका हिंडोला चौराहे के सुंदरीकरण का कार्य क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता की निधि व सहयोग से जारी है। मांग की कि चौराहे पर हेमू कालाणी चौराहे का पत्थर लगाया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ: सिंधी समाज इस बार सादगी से मनाएगा दीपावली, राजनाथ से की नाका हिंडोला चौराहे का नाम बदलने की मांग #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowSindhiSamaj #RajnathSingh #RajnathSinghOnLucknowVisit #SubahSamachar