लखनऊ: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सपा नेता मनीष जगन गिरफ्तार, भेजा गया जेल
महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शुक्रवार देर रात मनीष जगन को गिरफ्तार किया। देर रात ही उनको एसीपी की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सपा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से हिरासत में लिया है। लखनऊ पुलिस होगी जिम्मेदार सपा ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को टैग की हुई पोस्ट में कहा, जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तथा उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 08:20 IST
लखनऊ: महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सपा नेता मनीष जगन गिरफ्तार, भेजा गया जेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SpLeaderManishJagan #Mahakumbh2025 #SubahSamachar