लखनऊ सुपरजायंट्स: टीम से जुड़ेंगे आकाशदीप, जहीर ने की मेट्रो की सवारी, रोहित के फॉर्म पर बोले ये बोले पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए बृहस्पतिवार रात लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से जुड़े तेज गेंदबाज आकाशदीप अपनी नई फ्रेंचाइजी टीम से खेलने के लिए बेहद उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि वैसे तो चोटिल होने के कारण ज्यादा समय टीम के साथ नहीं बिता पाया, लेकिन जब भी टीम प्रबंधन से मिला, बहुत अच्छा लगा। रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के बाद लखनऊ मेरी दूसरी आईपीएल टीम है। टीम के लिए खेलने को लेकर बेताब है। जहां तक फिटनेस का सवाल है तो अभी मैं सौ फीसदी फिट हूं और मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। जहीर के निर्देशन में अगले दो माह काफी कुछ सीखने को मिलेगा लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में जहीर खान से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। वे बहुत बड़े गेंदबाज रहे थे। अगले दो माह मेरे लिए काफी अहम रहेंगे। उनके साथ गेंदबाजी के गुर सीखने को मिलेंगे, जो मेरे कॅरिअर के लिए अहम होंगे। जहीर जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ एलएसजी टीम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मयंक भी जल्द टीम से जुड़ सकते हैं आकाशदीप ने कहा कि एनसीए में चोट से रिकवरी का प्रोसेस काफी अलग होता है। मुझे भी नहीं पता था कि दो अप्रैल को लखनऊ टीम से जुड़ने का निर्देश मिल जाएगा। जहां तक मयंक यादव का सवाल है तो बहुत ज्यादा तो मुझे पता नहीं है, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि वह भी जल्द टीम से जुड़ सकता है। हालांकि इसकी कोई समय सीमा नहीं बता पाऊंगा। एलएसजी का गेंदबाजी आक्रमण में कोई खामी नहीं आईपीएल जैसे फॉर्मेट में किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रामण के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। जहां तक एलएसजी का सवाल है तो अभी तक टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे ख्याल से हमारा गेंदबाजी विभाग 250 के करीब स्कोर भी बचा सकता है। टीम से जुड़ने के बाद कोशिश होगी कि टीम का गेंदबाजी विभाग और बेहतर काम करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 07:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ सुपरजायंट्स: टीम से जुड़ेंगे आकाशदीप, जहीर ने की मेट्रो की सवारी, रोहित के फॉर्म पर बोले ये बोले पोलार्ड #CityStates #Cricket #LocalSports #Lucknow #UttarPradesh #LucknowSupergiants #MumbaiIndians #EkanaStadiumIplMatch2025 #SubahSamachar