लखनऊ: कल लौटेगा पूरा देश का हीरो शुभांशु, पूरे शहर में लगे पोस्टर; इस वजह से रात में नहीं रुक सकेंगे अपने घर
अंतरिक्ष यात्रा से लाैटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने गृहनगर लौटे रहे हैं। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ पूरा लखनऊ पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत के इंतजार में है। उनके मोहल्ले त्रिवेणीनगर में जश्न का माहाैल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ''''शुभांशु- नेशनल हीरो'''' के पोस्टर्स लगे हैं। परिवार के सदस्य इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। घर सजाने के साथ ही अपने लाल के स्वागत में घर के दरवाजों पर बंदनवार लगाए हैं। शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा देवी ने कहा कि हम बेसब्री से बेटे का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस जश्न में शामिल हो रहा है। इसके लिए उसने घर के सामने की सड़क नई बना दी है। इस सड़क के साथ ही एक पार्क का नामकरण भी शुभांशु के नाम पर करने की योजना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:31 IST
लखनऊ: कल लौटेगा पूरा देश का हीरो शुभांशु, पूरे शहर में लगे पोस्टर; इस वजह से रात में नहीं रुक सकेंगे अपने घर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #SubahSamachar