लखनऊ: हार्ट अटैक के मामलों में इमरजेंसी फिजिशियन की भूमिका अहम, कभी भी इग्नोर न करें यह लक्षण
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसएस त्रिपाठी के मुताबिक हार्ट अटैक पड़ने पर लक्षणों की पहचान करके मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए। इमरजेंसी में भले ही हृदय रोग विशेषज्ञ मौजूद न हों, पर मरीज की जान बचाने में उसकी भूमिका अहम साबित होगी। वे शनिवार को संजय गांधी पीजीआई में हुए कार्डियक इमरजेंसी कॉन्क्लेव में बोल रहे थे। सोसाइटी फॉर एक्यूट केयर, ट्रॉमा, और इमरजेंसी मेडिसिन (सेक्टेम) के संस्थापक डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सीने में भारीपन के साथ ही पसीना आने, बाएं हाथ में दर्द, गाल और जबड़े में खिंचाव जैसे लक्षण हार्ट अटैक की वजह से हो सकते हैं। इसलिए ऐसे लक्षण होने पर सबसे पहले मरीज को एस्प्रिन की 325 मिलीग्राम की गोली पानी में घोलकर पिला दें। हार्ट अटैक के 90 मिनट के भीतर यह दवाई मिलने पर नुकसान कम पहुंचता है। यह दवाई खून को पतला करती है। इसलिए अगर खून का थक्का बना है तो फिर वह धीरे-धीरे गल जाएगा। अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद फिजीशियन एंजियोग्राफी कर सकते हैं। इससे मरीज की जान बच सकेगी। पीजीआई के डॉक्टर डॉ. ओपी संजीव ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के युवा आपातकालीन चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना है। इससे वे इमरजेंसी में आने वाले दिन के रोगियों का और बेहतर इलाज कर सकें। समारोह के दौरान डॉ. आदित्य कपूर, डॉ. ऋषि सेठी, डॉ. प्रेरणा कपूर, और डॉ. हिमांशु गुप्ता ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर डॉ. सोमनाथ लोंगवानी की देखरेख में क्विज प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर डॉ. रूपाली खन्ना, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. आदित्य कपूर, डॉ. ऋषि सेठी, डॉ. प्रेरणा कपूर, और डॉ. हिमांशु गुप्ता ने अपने विचार साझा किए। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम के दौरान दो डॉक्टरों को आपातकालीन चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल मिश्रा और प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. राकेश कपूर शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:55 IST
लखनऊ: हार्ट अटैक के मामलों में इमरजेंसी फिजिशियन की भूमिका अहम, कभी भी इग्नोर न करें यह लक्षण #CityStates #Lucknow #EmergencyPhysician #HeartAttackCases #SubahSamachar