लखनऊ: शहर में डेंगू से पीड़ित छात्र की मौत से मचा हड़कंप, अब तक हुई मौतें एक ही इलाके में, दहशत का माहौल
शहर में डेंगू से मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बृहस्पतिवार सुबह निजी अस्पताल में भर्ती छात्र की डेंगू से मौत हो गई। वह पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती था। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था मगर उसकी जान नहीं बची। एक ही इलाके में पिछले तीन दिन में दो मौत होने से इलाज में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है छात्र की डेथ ऑडिट कराई जाएगी। टीम जरिए एंटीलार्वा व फागिंग कराई जा रही है। फैजुल्लागंज प्रथम के श्री नगर के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव का बेटा श्रेयांश 18 निजी स्कूल में इंटर का छात्र था। करीब सात दिन पहले उसे तेज बुखाया था। परिजनों ने नजदीकी क्लीनिक से दवा ली मगर राहत नहीं मिली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर दो दिन तक छात्र भर्ती रहा। हालत में सुधार होने की बजाए बिगड़ रही थी। मंगलवार को परिजनों ने शहीद पथ स्थित कॉरपोरेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां पर इलाज बाद भी उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। बीती रात हालत नाजुक होनेे पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा था। बृहस्पतिवार सुबह इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है छात्र बेहद गंभीर हालत में आया था। इलाज बाद भी रिकवरी नहीं हो सकी। इलाके में दहशत का माहौल फैजुल्लागंज इलाके में बीते तीन दिनों में डेंगू से ग्रस्त दो मरीजों की मौत बाद दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज दौरान महिला सामंती की मौत हो गई थी। महिला का डेंगू कार्ड टेस्ट पॉजिटिव था। परिजनों ने निजी अस्पताल में कोताही का आरोप लगाया था। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा था। वहीं दूसरी मौत होने से लोग सहमे हैं। एंटीलार्वा व फागिंग कराए जाने की मांग सामाजिक कार्यकत्री ममता त्रिपाठी का आरोप है इलाके में सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। एंटीलार्वा व फागिंग कराए जाने की मांग किया है। उनका कहना है इलाके के हालात बिगड़ रहे हैं। विभागों ने लापरवाही किया तो यहां पर मरीज व मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:33 IST
लखनऊ: शहर में डेंगू से पीड़ित छात्र की मौत से मचा हड़कंप, अब तक हुई मौतें एक ही इलाके में, दहशत का माहौल #CityStates #Lucknow #DeathDueToDengueInLucknow #DeathDueToDengue #SubahSamachar