लखनऊ: बाइक सवार तीन दोस्तों को डाला ने मारी टक्कर, दो की मौत, 100 मीटर तक घिसटती गई बाइक
लखनऊ के पारा में पतौरा मोड़ के पास डाला चालक ने पीछे से बाइक सवार तीन किशोरों को टक्कर मार दी। हादसे में खुशहाल गंज निवासी खालिद (15) और उस्मान (13) की मौत हो गई। साथी गुफरान घायल हो गया। डाला की रफ्तार तेज होने से करीब 100 मीटर तक खालिद और उस्मान घिसटते चले गए। बाइक भी डाला के पहिये में फंस रही। लोगों के मुताबिक, बाइक चला रहे किशोर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इंस्पेक्टर पारा सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक, तीनों दोस्त बाइक से बुधवार सुबह करीब 11 बजे पतंग खरीदने के लिए आलमनगर जा रहे थे। डाला में करीब 25 लोग सवार थे। हादसे के बाद डाला चालक के वाहन न रोकने पर लोगों ने शोर मचाया तो उसने गाड़ी रोकी। आरोपी चालक के भागने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस गंभीर रूप से घायल खालिद और उस्मान को ट्रॉमा सेंटर लेकर गई। यहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गुफरान बाइक से छिटककर सड़क किनारे बैठी महिला के ऊपर जा गिरा। इससे उसके हाथ में चोटें आई हैं। मातम में बदलीं ईद की खुशियां खालिद और उस्मान दोस्त थे। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे। सोमवार को ईद थी। दोनों ने साथ में नमाज अदा की और एक दूसरे को बधाई दी। दोनों को परिजनों ने ईदी भी दी थी। ईदी की रकम से ही दोनों पतंग खरीदने जा रहे थे, लेकिन लौटे नहीं। बुधवार को एक ही मोहल्ले से दो जनाजे उठे तो आंखें नम हो गईं। ईद की खुशियां मातम में बदल गईं। उस्मान मदरसे में पढ़ाई करता था और पिता सलमान बढ़ई हैं। वहीं, खालिद ने निजी स्कूल से कक्षा नौ पास किया था। पिता चांद बाबू टेलर हैं। खालिद चला रहा था बाइक, सिर में आई चोट गुफरान के मुताबिक, बाइक खालिद चला रहा था। दोस्तों की मौत से वह सदमे में है। इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गए। खालिद और उस्मान के सिर में गंभीर चोट आई थी। हाथ, पैर, सीने और चेहरे भी चोट के गहरे निशान थे। माना जा रहा है कि ज्यादा खून बहने और सिर में चोट लगाने से दोनों की मौत हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 07:26 IST
लखनऊ: बाइक सवार तीन दोस्तों को डाला ने मारी टक्कर, दो की मौत, 100 मीटर तक घिसटती गई बाइक #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #RoadAccidentInLucknow #TwoKilledInRoadAccident #DeathInRoadAccident #SubahSamachar