Lucknow : विधान परिषद की सीटों के लिए मतदान कल, चुनाव प्रचार थमा, 39 जिलों में होगी वोटिंग

विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हो रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया। पांच सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सोमवार को 39 जिलों में मतदान होगा। विधान परिषद की गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक खंड, कानपुर स्नातक खंड, कानपुर-उन्नाव शिक्षक खंड, बरेली शिक्षक खंड और प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड की सीट पर चुनाव हो रहा है। शिक्षक दलों के साथ भाजपा ने भी चुनाव में पूरी ताकत झोंकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow : विधान परिषद की सीटों के लिए मतदान कल, चुनाव प्रचार थमा, 39 जिलों में होगी वोटिंग #CityStates #Lucknow #LegislativeCouncilElection #SubahSamachar