UP: 'हो सकता है अब न आ पाऊं...', स्कूल से निकलते वक्त दोस्तों से यश ने कही थी ये बात; ऑनलाइन गेम और खुदकुशी

लखनऊ के मोहनलालगंज में घर का यश मां का दुलारा पिता का सहारा अपना आंगन सूना कर गया। परिवार को जिंदगीभर का सदमा दे गया। साइबर जालसाजों ने उसकी मासूमियत को ऐसा छला कि उसे जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा। मासूम यश की मौत से उसका गांव ही नहीं, पूरा जिला सदमे में है। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम को उसका शव गांव पहुंचा तो हर कोई आखिरी बार उसे दुलारने के लिए टूट पड़ा। बेबस पिता इकलौते बेटे के शव को एकटक निहारते रहे। मां विमला की हालत बयां करने के लिए शब्द हल्के पड़ रहे हैं। वह जब भी होश में आतीं, बेटे के शव से लिपट जातीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'हो सकता है अब न आ पाऊं...', स्कूल से निकलते वक्त दोस्तों से यश ने कही थी ये बात; ऑनलाइन गेम और खुदकुशी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowBoySuicide #LucknowPolice #SubahSamachar