Jaunpur News: नेपाल के लकी ने हरियाणा के जल्लाद को दी पटकनी
खेतासराय। आजाद रेलवे क्रासिंग के समीप उसरहटा में बुधवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भीषण ठंड के बावजूद कुश्ती देखने के लिए देर शाम तक लोग जमे रहे। इसमें नेपाल के पहलवान लकी थापा और हरियाणा के जल्लाद के बीच सबसे रोमांचकारी मुकाबला रहा। इस मैच में लकी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के उद्घाटन में जौनपुर के भोलू पहलवान और दिल्ली के सोनू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबला बराबरी का रहा। दूसरा मुकाबला काठमांडू से आये पहलवान लकी थापा व हरियाणा से आये हुए जल्लाद पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर रही। कड़ी टक्कर के बीच लकी थापा ने जल्लाद पहलवान को हरा दिया। इसी तरह महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। कश्मीर से आये रियाजुद्दीन ने काशी के गोपी पहलवान को आसमान दिखाया। दंगल का उद्घाटन सपा नेता सैय्यद उरूज ने फीता काटने के बाद अखाड़े के दोनों पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल के आयोजक कमाल खान ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:45 IST
Jaunpur News: नेपाल के लकी ने हरियाणा के जल्लाद को दी पटकनी #Kushti #SubahSamachar